
हिसार । मेक इंडिया वन (CM Kejriwal) मिशन के तहत हिसार में आए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) को पहले दौरे के पहले दिन ही शाम को किसानों का विरोध झेलना पड़ा। अरविंद केजरीवाल का किसानों ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में विरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार को सीबीआई जांच करवानी चाहिए, नहीं तो सोनाली की मौत पर शक गहराता जाएगा।किसानों ने केजरीवाल और भगवंत मान के खिलाफ नारे भी लगाए।
हालांकि किसानों से ज्ञापन लेने के लिए केजरीवाल बाहर भी आए, परंतु किसानों ने मीटिंग न होने पर रोष जताया और नारेबाजी कर दी। इसलिए हम केजरीवाल से मिलना चाहते थे। उन्हें हिसार दौरे पर आना था, हमने पहले ही विरोध प्रदर्शन की बात कह दी थी। तब केजरीवाल की ओर से हमारे पास मैसेज आए कि वे किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार हैं। पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में हमें बुलाया। वह 12 बजे आ गए।
माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद पुलिस ने केजरीवाल की सुरक्षा के बीच वापस ले गए। किसानों ने कहा कि हम आदमपुर में भी विरोध करेंगे। तीन चार घंटे इंतजार किया, लेकिन उन्होंने नहीं बुलाया। किसानों के विरोध को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेशनल एडवाइजर अनुराग ढांडा भी किसानों से बातचीत के लिए आए, लेकिन किसान मीटिंग करने की बात पर अड़े रहे। इसके बाद मीटिंग नहीं हुई तो केजरीवाल जाने लगे।