दिल्ली कैपिटल्स का अजेय अभियान जारी(दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल :दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने आईपीएल का एक और मैच अपने नाम कर लिया है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली अब अकेली ऐसी टीम हैं, जो इस साल के आईपीएल में एक भी मैच नहीं हारी है। लगातार चार मैच जीतकर टीम अब प्लेऑफ के भी काफी करीब पहुंच चुकी है। बस यहां से गाड़ी पटरी से ना उतरे तो उनका टॉप 4 में पहुंचने का सपना जरूर साकार होगा। इस बीच अगर अंक तालिका की बात की जाए तो टीम अभी भी दूसरे नंबर पर है। गुजरात टाइटंस इस वक्त टॉप पर चल रही है।
गुजरात टाइटंस की टीम अभी भी अंक तालिका में पहले नंबर पर
आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम चार मैच और आठ अंक लेकर इस वक्त टॉप पर चल रही है। टीम का नेट रन रेट भी काफी बेहतर है। अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने चार में से चार मैच जीत लिए हैं और आठ अंक अर्जित कर लिए हैं, लेकिन वो जीटी से नेट रन रेट में थोड़ा सा पीछे रह गई है। यानी टीम अब दूसरे नंबर पर है। दिल्ली की टीम अब यहां से अगर चार और मैच अपने नाम कर लेती है तो फिर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर लेगी। इस बीच आरसीबी को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बाद भी उसकी तीसरे नंबर की कुर्सी बरकरार है। टीम ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और उसके पास छह अंक हैं। वहीं उसे अब दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद का हाल खराब
आरसीबी के अलावा पंजाब किंग्स और एलएसजी के भी छह अंक हैं। लेकिन इनका नेट रन रेट थोड़ा नीचे है। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त नंबर चार और एलएसजी नंबर 5 पर है। इस बीच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की चार चार अंक लेकर छठे और सातवें स्थान पर हैं। वहीं बात अगर बाकी तीन टीमों की करें तो उनकी दशा खराब है। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स की टीमें अपने पांच में से केवल एक ही मैच जीत पाई हैं। टीमों के लिए आने वाले मैचों में संकट और भी बढ़ सकता है।
सीएसके और केकेआर के बीच शुक्रवार को अहम मुकाबला
आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच चेन्नई में होगा। इस मैच की खास बात ये है कि इसमें एक बार फिर से सीएसके की कप्तानी एमएस धोनी करते हुए नजर आएंगे। चोट के कारण रुतुराज गायकवाड पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, इसके बाद धोनी को फिर से कमान देने का फैसला किया गया है। देखना होगा कि क्या धोनी के आने से टीम की किस्मत में भी बदलाव आता है।