दुकानें खोलने को लेकर व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला, सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। कोरोना संकट काल में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर रविवार को महानगर उद्योग व्यापार समिति का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा से उनके कैम्प कार्यालय में मिला। यहां व्यापारियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान के लिए ज्ञापन भी सौंपा। जिलाधिकारी ने उनकी बात ध्यान से सुनने के बाद आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संगठन के संरक्षक आर के चौधरी, श्रीनारायण खेमका, प्रेमनाथ मिश्रा और अशोक जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला प्रशासन ने नगर की दुकानों को खोलने के संदर्भ में जो आदेश दिया है, वह पर्याप्त नहीं है। उसमें अभी भी संशोधन की आवश्यकता है। इस आदेश में व्यापार करने का समय पहले से भी एक घंटा कम हो गया है, इससे तो व्यापार पहले से ही खस्ताहाल है वह और भी ज्यादा प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लाकडाउन में व्यापार बंद होने के बाद सरकार द्वारा कोई भी छूट व सहयोग नहीं मिलने के कारण व्यापारी अपने आप को पहले से ही उपेक्षित महसूस कर रहा है। ये हैं व्यापारियों की मांगे 1-शहर की सभी प्रतिष्ठानों को खोलने का समय कम से कम पूर्वाह्न 9 बजे से सायंकाल 7 बजे तक अवश्य किया जाए। जिससे व्यापारियों का भला हो सके और कर्मचारियों का वेतन, दुकानों का किराया, बैंक लोन, ब्याज, बिजली बिल, जीएसटी वगैरह का भुगतान किया जा सके। 2-प्रतिष्ठानों के बंद होने के बाद किसी आवश्यक वजह जैसे माल के लोडिंग, अनलोडिंग के दौरान देर हो जाने पर प्रशासन द्वारा कोई प्रताड़ना या कानूनी कार्यवाही न की जाए। 3-प्रतिष्ठानों के बंद होने के 1 घंटे के अंदर अपने गंतव्य स्थान जाते समय किसी भी वाहनों का अनावश्यक चालान न किया जाए। 4-बैंकों का कार्यकाल पूर्व की तरह पूर्वाह्न 10 बजे से सायंकाल 4 बजे तक किया जाए, जिससे बैंकों में एक साथ हो रही भीड़ से बचाव हो सके।