अंतराष्ट्रीय

India and Israel दोनों देशों के रक्षामंत्रियों ने की मुलाकात

नई दिल्ली – भारत और इजरायल के बीच गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक हुई। इस क्रम में दोनों देशों के रक्षा  और इजरायल के बेनी गैंट्ज ने मुलाकात की और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किया। गुरुवार को भारत आए गैंट्ज को जल,थल व वायु सेना की ओर से गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद गैंट्ज ने नई दिल्ली में नेशनल वार मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

RAJNATH SINGH
RAJNATH SINGH

इजरायली रक्षामंत्री का यह दौरा मार्च में ही होना था जो हो नहीं सका था। भारत रवाना होने से पहले गैंट्ज ने ट्वीट कर कहा, ‘ दोनों देशों के बीच राजनयिक रक्षा संबंधों के 30 साल पूरे होने के मौके पर मैं भारत जा रहा हूं। इस दौरान हमारे परस्पर सहयोग को बढ़ाने को लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलूंगा।’ इससे पहले मार्च में इजरायल के रक्षा मंत्री ने राजनाथ सिंह को फोन कर सूचित किया कि 30-31 मार्च को प्रस्तावित उनकी भारत यात्रा को कुछ कारणों से टाल दिया गया है।

 

इजरायल की मीडिया के अनुसार मार्च में निर्धारित बैठक के दौरान भारत और इजरायल के बीच सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने के लिए बातचीत होनी थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button