main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Artifical Intelligence : रक्षा मंत्री बोलेः तकनीक पर किसी एक देश का नहीं होना चाहिए दबदबा..

नई दिल्ली। Artifical Intelligence : रक्षा मंत्री बोलेः तकनीक पर किसी एक देश का नहीं होना चाहिए दबदबा… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दिल्ली में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तंत्र पर ष्बेहद सावधानी सेष् काम करने की जरूरत है और उसे कानूनी, नैतिक, राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

हमें मानवता की प्रगति और शांति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करना होगा।

Artifical Intelligence : राजनाथ बोले: हमें मानवता की प्रगति और शांति के लिए इसका करना होगा इस्तेमाल

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि कोई देश या देशों का समूह इस तकनीक पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर ले और बाकी देश इस तकनीक का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि दुनिया पर राज करने की हमारी कभी मंशा नहीं रही। परन्तु कोई और देश आकर भारत पर राज करने की न सोचने लगे इसके लिए हमें अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्षमता को विकसित करना ही होगा।

fighting continues inside : कांग्रेस के आरोप पर दिगंबर कामत ने तोड़ी चुप्पी…

उन्होंने कहा कि एआई की नैतिकता और खतरों पर ठीक से विचार किया जाना चाहिए। हम कृत्रिम बुद्धि की प्रगति को रोक नहीं सकते हैं और हमें इसकी प्रगति को रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। लेकिन हमें इससे सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब कोई नई तकनीक बहुत बड़ा बदलाव लाती है तो उसका संक्रमण काल भी उतना ही बड़ा और गंभीर होता है।

Artifical Intelligence : हम कृत्रिम बुद्धि की प्रगति को रोक नहीं सकते हैं

सिंह ने कहा, चूंकि एआई एक ऐसी तकनीक है जो बड़े पैमाने पर बदलाव ला सकती है, हमें कानूनी, नैतिक, राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, हमें एआई पर बेहद सावधानी से काम करने की जरूरत है ताकि आने वाले समय में यह (तकनीक) हमारे नियंत्रण से बाहर न हो जाए।

Artifical Intelligence : तकनीक पर किसी एक देश का नहीं होना चाहिए दबदबा Technology should not be dominated by any one country

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button