दीप्ति शर्मा ने निदा डार को छोड़ा पीछे(दीप्ति शर्मा)

मैनचेस्टर : भारत और इंग्लैंड महिला टीम के बीच इन दिनों T20I सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा (दीप्ति शर्मा) ने गेंद के साथ इतिहास रच दिया है। वह अब महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में पाकिस्तानी स्पिनर निदा डार को पीछे छोड़ा है।
दीप्ति शर्मा ने निदा डार को छोड़ा पीछे
महिला टी-20 इंटरनेशनल में इससे पहले स्पिनर्स के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड निदा डार के नाम था। उन्होंने इस फॉर्मेट में 144 विकेट हासिल किए थे। लेकिन अब दीप्ति शर्मा उनसे आगे निकल गई हैं, वह अब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली स्पिनर बन गई हैं। उनके नाम फिलहाल 145 विकेट दर्ज है। वहीं महिला टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मेगा शट्ट के नाम है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 151 विकेट हासिल किए हैं और दीप्ति शर्मा को उनसे आगे निकलने के लिए 7 और विकेट की जरूरत है।
भारत की सबसे सफल ऑलराउंडर हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 टेस्ट, 106 वनडे और 127 T20Is में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह टेस्ट में 20, वनडे में 135 और WT20I में 144 विकेट हासिल कर चुकी हैं। लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में वह भारत की सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं। महिला वनडे में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है।
मैनचेस्टर में खेले गए चौथे T20I की बात करें तो टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए 5 मैचों की T20I सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 17 ओवर में ह 127 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। राधा यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।