दीपिका की ड्रेस बनी फिर चर्चा का विषय,हुई ट्रोलर्स का शिकार

नई दिल्ली, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाते रहते हैं। अब रविवार को उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं।
भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन अगले महीने हो सकती है चालू,2018 में हुआ था शिलान्यास
वीडियो में दीपिका और रणवीर सिंह हवाई अड्डे से एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान दीपिका ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ है, जबकि अभिनेता ने व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में दिख रहे हैं।दीपिका और रणवीर की ये वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो रही है और फैंस अभिनेत्री की ड्रेस को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो में प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, मेरी मम्मी के पर्दे और पोछे ये लोग ले गए हैं। दूसरी फैन ने लिखा, अब इतनी अच्छी बन रहीं हैं और पठान देखों कितने गंदे कपड़े पहने हैं।
वहीं, बात अगर दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई प्रोजेक्ट्स के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर जलवा बिखरने वाली हैं। वह जल्द ही शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान में नजर आने वाली है। उनकी इस फिल्म का सोशल मीडिया पर गाने बेशर्म रंग के लिए जमकर विरोध हो रहा है। शाह रुख और दीपिका पादुकोण अभिनीत यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा अभिनेत्री नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म प्रोजेक्ट के, फाइटर जैसी बिग बजट फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।