राज्य
सीएससी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दीपदान एवं देवउत्थान दिवस कार्यक्रम किया गया आयोजित
मैनपुरी :शहर के मोहल्ला खरगजीत नगर में स्थित सीएससी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में दीपदान एवं देवउत्थान दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया|
सी. एस. सी. मेमोरियल स्कूल मैनपुरी के तत्वावधान में आयोजित दामोदर दीपदान एवं देवउत्थान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में बच्चों ने सुसज्जित दीपक बनाए , बच्चों के साथ -साथ अभिभावकों की भी सहभागिता रही । इस अवसर पर सभी शिक्षिकाऐं व शिक्षकों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । विद्यालय प्रबंधन की ओर से निदेशक- श्री एस.एन.एस.चौहान, व प्रधानाचार्या – श्रीमती गीता चौहान उपस्थित रहीं।