Breaking News

नगला हिम्मत काली नदी पुल पर की एप्रोच रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे,वाहनों को निकलने में हो रही भारी परेशानी

बिछवां,बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र से गुजरने वाली काली नदी पर एक गांव के नजदीक पुल बना हुआ है जो दो जनपदों की सीमाओं को जोड़ता है। पुल की एप्रोच को जोड़ने बाले मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं जिससे वाहनों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। पास में ही बाबा लालपुरी की तपोस्थली भी है। जहां तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव,पुरुष,महिलाओं,युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

जहां सरकार सड़कों के गढ़ढा मुक्त करने का दावा करती है वहीं विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़कों का हाल बेहाल है। बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र से गुजरने वाली काली नदी पर गांव नगला हिम्मत पर पुल बना हुआ है। ये पुल दो जनपदों मैनपुरी व एटा को जोड़ता है। इस पुल का महत्व इसलिए और भी ज्यादा है कि यहीं पर प्राचीन पौराणिक बाबा लालपुरी की तपोस्थली भी है जहां वर्ष में चार बार बिशाल मेला लगता है। वैसे भी श्रद्धालु हर समय बाबा के दरवार में आते रहते हैं पर मार्ग खराब होने की वजह से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल की एप्रोच को जोड़ने वाली सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो जाने से वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है। चार पहिया वाहन तो इस मार्ग से निकल ही नहीं पा रहे वहीं बाइक निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लगभग छह माह से यहीं स्थित बनी हुई है। श्रद्धालुओं ने श्रमदान करके कुछ मिट्टी डाली वह भी बरसात में बह गयी। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पी डब्लू डी के अधिकारियों से शिकायत की गई पर आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बाबा लालपुरी की तपोस्थली पर आने बाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन काफी दूर छोड़ने पड़ते हैं। ग्रामींण अतिवीर सिंह यादव का कहना है कि विभाग रेतीली मिट्टी गढ़ढो में डाल देता है जो नहीं रुकती है। झादर की मिट्टी लाकर डाली जाय और किनारों पर पत्थर डाले जायें तभी मार्ग सही रह पायेगा। एप्रोच पर गहरे गहरे गड्ढे होने से ग्रामीणों व क्षेत्रीय लोगों को काफी दूरी तय कर गुजरना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों दुष्यंत कुमार, हाकिम सिंह , विनोद कुमार, हरवीर सिंह, राधेश्याम, अंकित सिंह, सहदेव सिंह, जयकिशोर, अरविंद सिंह, राघव यादव, संतोष कुमार, अनिल कुमार आदि ने पी डब्लू डी के अधिशासी अभियंता से एप्रोच मार्ग सही कराने की मांग की है।