प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बेहोश हॉस्पिटल लेकर जाने पर मृत घोषित

सीकर। सुबह (pronounced dead) उनकी पत्नी से बात भी गाड़ी ठीक करवा रहे पुलिस को गाड़ी भी सड़क किनारे रोड के नीचे एकदम व्यवस्थित ढंग से खड़ी (pronounced dead) मिली। सूबेदार की जेब से सेना का एक कैंटीन कार्ड मिला। उनकी पहचान सतपाल सिंह (40) पुत्र सांवरमल निवासी रिनाउ के रूप में हुई।परिवार में 4 नवंबर को शादी होने वाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए सूबेदार छुट्टी पर आए थे।

सूबेदार घर से निकले थे भढाढर तिराहे के पास नानी गांव की तरफ जाने वाली सड़क किनारे एक गाड़ी कई देर से चालू खड़ी है। जिसका इंडिकेटर भी चालू है। ऐसे में सदर थाना अधिकारी मौके पर पहुंची। गाड़ी को खोलकर देखा गया तो सूबेदार बेहोश पड़ा था। जिसके बाद उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल लाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button