जी०आई०सी० ग्राउन्ड में अयोजित न होकर योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय !
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी,नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 जनपद बांदा श्री वेद प्रकाश मौर्य ने बताया है कि जनपद मुख्यालय में दिनाँक 21 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपरिहार्य कारणों से यह कार्यक्रम जी०आई०सी० ग्राउन्ड बाँदा में अयोजित न होकर पुलिस लाइन ग्राउंड बांदा में विशाल योग शिविर का कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड, तहसील, नगरपालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों के साथ ही साथ तकनीकी शिक्षण संस्थानों, कृषि महाविद्यालयों, उच्च शिक्षा महा विद्यालयों, चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालयों एवं आयुष विद्यालयों, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर / संचालित 50 शैयया एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं अन्य आयुष चिकित्सालयों को भी इस कार्यक्रम में जोड़ा जाना है। जनपद के समस्त पुलिस थाना / पुलिस लाइन्स /पी०ए०सी० बटालियन / एन०सी०सी०/एन०एस०एस० / स्काउट गाइड/ प्रान्तीय रक्षा दल, समस्त प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित कराते हुये योग सप्ताह का कार्यकम सुनिश्चित कराया जाना है। दिनांक 21 जून 2023 को प्रातः 6.00 योग शिविर कार्यक्रमों के आयोजन में समयबद्धता, स्वच्छता एवं कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा जायेगा ।
कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था अवश्य रखी जायेगी । शासन के निर्देशानुसार जनपद में कार्यरत निम्नलिखित संस्थाओं के सदस्यों / प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से जनपद / तहसील / ब्लाक पंचायत स्तर पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा । शासनादेश दिनांक 8-6-2023 के साथ उक्त संस्थाओं के नामित प्रतिनिधियों एवं उनके मोबाइल नम्बर की सूची संलग्न है।
1- यू०पी० नेचुरोपैथी योग टीचर्स एवं फीजिशयन एसोसिएशन
2- पं0 दीन दयाल उपाध्याय योग संस्थान
3- पतंजलि योग संस्थान
4- गायत्री परिवार
5- सूर्या इंटरनेशनल फाउंडेशन
6- आर्ट आफ लिविंग
7- ब्रम्हाकुमारी
8- हार्टफुलनेस
9- राम कृष्ण मिशन सेवा आश्रम
अतः जनपद के समस्त अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि उक्त वर्णित कार्यक्रम के अनुसार अपने अधीनस्थ अधिकारियों सहित दिनोंक 21 जून 2023 को पुलिस लाइन ग्राउन्ड बाँदा में प्रात: 06.00 बजे से आयोजित कार्यक्रम में समय से प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनायें । शासन के निर्देशानुसार पत्र में निर्दिष्ट प्रत्येक स्थल पर प्रातः 6.00 बजे से 8.00 बजे के मध्य योगाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुये प्रतिदिन आयोजित कराये गये योगाभ्यास कार्यक्रम से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स एवं प्रतिभागियों की संख्या ( महिला/पुरूष व छात्र/छात्रायें) की सूचना [email protected] व व्हाट्सअप नं०7251064757 पर प्रेषित करते हुये Ayush Kawach App , https://upayushsociety.com बेवसाइट पर प्रत्येक दशा में अपरान्ह 01.00 बजे तक अपलोड किया जायेगा तथा उक्त बेबसाइट का व्यापक प्रचार प्रसार कर जन सामान्य को अवगत कराया जायेगा। समस्त कार्यालयों में वाईब्रेक प्रोटोकॉल ऐप द्वारा अभ्यास कराया जायेगा । अतः समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अनुसार प्रत्येक स्तर पर अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये स्वयं भी निर्देशों के अनुपालन का अनुश्रवण किया जाये