main slideप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अंग्रेजों के जमाने के कार्नैक ब्रिज को तोड़ने का फैसला

अंग्रेज शासनकाल (carnac bridge) के दौरान 1866-67 में बना कार्नेक पुल आईआईटी बॉम्बे ने 2018 में असुरक्षित करार दिया था, 2014 से ही इस पर भारी वाहनों का आवागमन (carnac bridge) रोक दिया । उपनगरीय और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा।

अनुमान के मुताबिक लोकल ट्रेनों के 35 लाख से ज्यादा यात्री इससे प्रभावित होंगे। मेन लाइन का ट्रैफिक बहाल की जाएगी। इसके साथ ही हार्बर लाइन्स का ट्रैफिक रात 8 बजे बहाल करने की कोशिश रहेगी और यार्ड लाइन का ट्रैफिक सोमवार 2 बजे से पहले बहाल करने की कोशिश की जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button