प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिसंबर की सर्दी फरवरी के मौसम जैसा अहसास

जयपुर। उत्तर भारत (winter) में एक्टिव हुए हल्के प्रभाव के वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का राजस्थान के कई शहरों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस अहसास (winter) करवा रही है। 5 शहरों का मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज हुआ। आने वाले 7-8 दिन भी मौसम का ऐसा ही स्वरूप देखने को मिल सकता है।

दिसंबर की सर्दी राजस्थान में फरवरी के मौसम जैसा सुबह-शाम ठंड और दिन में तेज चटक धूप की गर्मी अहसास करवा रही। चूरू, हनुमानगढ़, पिलानी में तापमान में मामूली गिरावट तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस चूरू में दर्ज हुआ।

सागर से नमी वाली हवाएं सीरिया, इराक, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान होते हुए उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख और उत्तराखंड आती है। हवाओं के चलने से राजस्थान के कई शहरों में तापमान एक-दो दिन में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएंगे।

उत्तर भारत में बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी होती है, जिसके कारण भारत के मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। 20 दिसंबर तक राजस्थान समेत उत्तर व मध्य भारत के दूसरे राज्यों में कड़ाके की सर्दी नहीं पड़े। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस से ही राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी में बारिश होती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button