निवार्चक नामावलियों में दावे, आपत्तियां हेतु 24 दिसम्बर को द्वितीय विशेष अभियान तिथि है

मैनुपरी 22 दिसम्बर, 2022- उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि भारत निवार्चन आयोग के निदेर्शानुसार अहर्ता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निवार्चन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निवार्चक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अन्तगर्त दावे, आपत्तियां (फॉर्म-6, 6क, 6बी, 7, 8) प्राप्त करने हेतु दि. 27 दिसम्बर तक कायर्क्रम निधार्रित है। कायर्क्रम के अन्तगर्त मतदाताओं की सुविधा हेतु दि. 24 दिसम्बर (शनिवार) को द्वितीय विशेष अभियान तिथि नियत है। जिस पर सभी बी.एल.ओ., पदाभिहीत अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल पर प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक उपस्थित रहकर अर्ह मतदाताओं, नागरिकों से आवेदन प्राप्त करेंगे एवं उक्त विशेष अभियान दिवस पर जिला स्तरीय अधिकारियों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जायेगा।
उन्होने जनपद के अर्ह नागरिक जो अहर्ता दि. 01.01.2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अथवा किसी कारण से पूर्ण में फोटोयुक्त निवार्चक नामावली में नाम सम्मिलित होने से छूट गये हैं अथवा त्रुटिवश नामावली से नाम अपमाजिर्त हुआ है, से कहा है कि अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र, मतदेय स्थल पर पहुंचकर दावे, आपत्तियां बूथ लेवल ऑफिस अथवा पदाभिहीत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। फॉर्म-6बी स्वैच्छिक आधार नम्बर मतदाता सूची में लिंक कराने के लिए हैं। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में डबल अंकित हैं। ऐसे मतदाता स्वेच्छा से अपना नाम फॉर्म-7 भरकर अपमाजिर्त करा सकते हैं
अन्यथा संज्ञान में आने पर विधिक कायर्वाही की जायेगी। फॉर्म-8 मतदाता सूची की प्रविष्टि में त्रुटि होने पर संशोधन, निवास परिवतर्न, डुप्लीकेट एपिक हेतु भरकर अपने से सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। उन्होने पात्र मतदाताओं से अपील करते हुये कहा है कि अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु उक्त स्थानों अथवा http://nvsp.in एवं वोटरहेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फोटोयुक्त निवार्चक नामावली को त्रुटिरहित बनाये जाने में आयोग द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें।