main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंराज्यलखनऊ

कमला बहुगुणा के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अजय यादव(लखनऊ) :- गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज नानक सभागार में स्वर्गीय कमला बहुगुणा जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I

वाद विवाद का विषय था :- क्या भारत में महिलाओं को आरक्षण देने से वास्तविक समानता हासिल की जा सकती है?

उपर्युक्त कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ सुरभि गर्ग द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन ,माल्यार्पण एवं महाविद्यालय प्रार्थना से हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी का आगमन हुआ जिनका स्वागत प्राचार्या ने पुष्प गुच्छ भेंट देकर किया प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने छात्राओं को अपनी माताजी स्वर्गीय कमला बहुगुणा जोशी के विषय में बताया कि उन्होंने महिलाओं के उत्थान और शिक्षा के लिए कई कार्य किया और देश को आजाद करने के लिए विभिन्न आंदोलनों में हिस्सा लिया I उन्होंने उस वक्त उच्च शिक्षा हासिल की जब देश में बालिकाओं की शिक्षा को अधिक महत्व नहीं दिया जाता था इस प्रकार अपनी माता का उदाहरण प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि ने समस्त छात्रों को नारी शक्ति से परिचित कराया i

रॉयल एंपायर के मालिक प्रिंस गर्ग गिरफ्तार, 6 महीने पहले उपभोक्ता आयोग ने घोषित किया था भगोड़ा !

प्रोफ़ेसर रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि आज महिलाएं अर्थव्यवस्था, प्रशासन, शासन, समाज में सक्रिय भागीदार बन रही है महिलाओं में क्षमता या काबिलियत कम नहीं है आवश्यकता केवल निष्पक्ष व समान अवसर मिलने की है जो आरक्षण से कुछ हद तक संभव है फिर आप उनकी उड़ान देखिए I उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप कल के भविष्य हैं इसलिए आपके विचारों की स्पष्टता आवश्यक है आप चाहे विषय के समर्थन में बोले चाहे विरोध में किंतु अपनी बात पूरी दृढ़ता से रखें I तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें जज के रूप में डॉक्टर श्वेता निगम और डॉक्टर गुरजीत कौर जी थी I इस प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया i

महाविद्यालय में आयोजित प्रथम चरण के अंतर्गत नंदिनी सिंह(एमoकामo)ने प्रथम स्थान, स्नेहा द्विवेदी (बीoएo. सेमेस्टर Vth) द्वितीय एवं संस्कृति बाजपेई (बीoएo. सेमेस्टर Ist ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा द्वितीय चरण के लिए चयनित हुई, इसके साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए i

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button