राज्य

खनन के विरोध में आत्मदाह की कोशिश करने वाले संत विजय दास (Sant Vijay Das,)की मौत

दीपक पुरी, (भरतपुर). राजस्थान के भरतपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले संत विजय दास (Sant Vijay Das,)का शुक्रवार रात निधन हो गया. उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए आत्मदाह की कोशिश की थी. इस दर्दनाक हादसे के बाद हड़कंप मच गया था. उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती किया गया था. यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव दिल्ली से भरतपुर भेजा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार शनिवार को गांव में किया जाएगा. दिल्ली से शव को बरसाना लाया जाएगा. यहां साधु-संत और बाबा विजयदास की पौत्री दुर्गा उनके अंतिम दर्शन करेंगी. उसके बाद आंदोलन स्थल पसोपा में आम लोगों को उनके दर्शन कराए जाएंगे. उसके बाद अंतिम संस्कार होगा. मान मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष महंत राधा कांत शास्त्री ने बताया कि ये फैसला साधु-संतों और ग्रामीणों की बैठक के बाद किया गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button