इंजन की चपेट में आने से पिता व मासूम पुत्र की मौत

अमेठी। मंगलवार शाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रैक पार करते समय इंजन की चपेट में आने से पिता और मासूम पुत्र की मौत हो गई। मिर्जापुर जिले के दहिया वारी गांव निवासी तीस वर्षीय अजय कुमार अपने चार वर्षीय बेटे अरुण के साथ प्लेटफार्म पर आया था। पत्नी अनीता के अनुसार उनका पति बेटे को गोद में लेकर ट्रैक पार कर रहा था। तभी अचानक इलेक्ट्रिक इंजन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। अजय रेलवे स्टेशन के समीप अपने परिवार के साथ एक झोपड़ी में रहता था। कुनबा दिन भर आसपास बाग में जाकर पत्ती इक_ा करता था। उसी का पत्तल बनाकर पति पत्नी अपने परिवार के साथ वाराणसी बेचने जाते थे। पत्नी के मुताबिक पति उसे पैसे देकर घर जाने की बात कहकर बेटे के साथ ट्रैक पार कर झोपड़ी में जा रहे थे। आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर पीडि़ता से घटना की जानकारी ली। आरपीएफ ने घटना की सूचना जीआरपी प्रतापगढ़ को दी। जीआरपी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।