प्रमुख ख़बरें

भटकी मूक बधिर महिला को पुलिस में परिवारीजनों को सौंपा,ससुराल जाते समय रास्ते में भटक गई थी महिला

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:24 घंटे पूर्व पड़ोसी जनपद रायबरेली के थाना डलमऊ के ग्राम पासिंग पुरवा अपनी ससुराल के लिए घर से निकली एक मूक बधिर महिला अचानक लापता हो गई l पर जिन्होंने डलमऊ थाने में सूचना दी l घर पर जान भी लगातार महिला की खोजबीन में लगे हुए थे l भटकती हुई महिला औग थाना क्षेत्र के पुलिस को मिली l पुलिस ने उसकी पहचान कर कर पारिवारिक जनों को के सुपुर्द कर दिया l महिला को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया l

मेरी माटी-मेरा देश के अन्तर्गत वीर शहीदों को याद करते हुए हमें राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना से कार्य करना है-श्री संजय सिंह

बताते चलें कि रायबरेली जनपद के थाना डलमऊ के ग्राम पूरे पासिंग पुरवा निवासी स्वर्गीय गौतम की पत्नी सुशीला देवी 45 वर्ष मुक बधिर है l मंगलवार को वह अपने मायके ग्राम कान्हा से ससुराल पूरे पासिंग का पुरवा के लिए निकली थी l और रास्ता भटक गई l मुक बधिर के साथ-साथ अशिक्षित होने के कारण किसी से बात कर समस्या बताने में असमर्थ रही l भटकते हुए महिला औग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहुंच गई l जबांग थाना क्षेत्र प्रभारी निरीक्षक विद्या अपने सिपाहियों के साथ क्षेत्र का गस्त कर रही थी तभी एक महिला दिखाई दी l जिसे रोक कर बातचीत कर थाने लाया गया l सोशल मीडिया व मैन्युअल रूप से दूरभाष के माध्यम से बातचीत कर महिला की पहचान कराई गई l तत्पश्चात महिला भाई दीपक पुत्र शिवप्रसाद निवासी ग्राम कान्हा थाना डलमऊ जनपद रायबरेली, औग थाने जनपद फतेहपुर पहुंचे l और अपनी बहन को सकुशल पाकर उन्होंने पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की l पुलिस ने महिला को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया l महिला की बरामद की करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल हरीश कुमार, अनिल कुमार यादव, महिला कांस्टेबल नेहा यादव शामिल रही l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button