उत्तर प्रदेशकानपुर

3 इलाकों के भूगर्भ जल में घातक बैक्टीरिया और नाइट्राइट

कानपुर । डायरिया (bacteria and nitrites) प्रभावित रावतपुर गांव समेत 3 इलाकों के भूगर्भ जल में घातक बैक्टीरिया और नाइट्राइट (bacteria and nitrites)मिला है। लोहरन भट्टा के सबमर्सिबल में सबसे ज्यादा स्थिति खराब मिली है। जलकल सचिव के मुताबिक बुधवार यानि कि आज तीनों इलाकों के लोगों को सबमर्सिबल या हैंडपाइप का पानी पीने से साफ मना किया जाएगा।

मोहल्लों में पानी के टैंकर से पीने का पानी भिजवाया जा रहा है। आगे भी इसे भेजा जाएगा। गजोधनपुरवा में हैवी बैक्टीरियल लोड के साथ पानी में कीड़े तक पाए गए हैं। अब बुधवार को जलकल की टीमें तीनों इलाकों के लोगों को बताने जाएगी कि किसी भी सूरत में सबमर्सिबल का पानी न पीएं।

इसे प्रयोगशाला में निश्चित तापमान पर रखा गया था। पानी की बैक्टिरियल और केमिकल दोनों तरह की जांच की गई। रिपोर्ट मंगलवार देर रात चीफ केमिस्ट की ओर से जलकल के महाप्रबंधक नीरज गौड़ को सौंपी गई जो चौंकाने वाली है। इसमें नाइट्राइट के साथ ही नाइट्रेट की मात्रा भी ज्यादा पाई गई है।

यह माना गया है कि बरसात के दौरान सीवरभराव और गंदे पानी का जलजमाव और नाले का पानी इलाकों में बहने से भूगर्भ जल भी दूषित हो चुका है। जलकल सचिव केपी आनंद ने बताया कि लैब की जांच में नाइट्राइट की मात्रा पाई गई जो शून्य होनी चाहिए। भूगर्भ जल पीने योग्य नहीं रहा है। इसमें क्लोरीन डालकर या उबालकर ही पिया जा सकता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button