अपराध
जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला , पैथोलॉजी से ब्लड बैंक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोहे की रॉड से जिलाध्यक्ष का सिर फोड़ा !
गोंडा-: गोंडा मेडिकल कॉलेज में दबंगों की गुंडई, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि/जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पैथोलॉजी से ब्लड बैंक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, लोहे की रॉड से जिलाध्यक्ष का सिर फोड़ा, साथ आये चालक को भी किया लहूलुहान, पैथोलॉजी रिपोर्ट लेने जा रहे थे पूर्व प्रधान , तभी ब्लड बैंक के पास अचानक से हमला, जाते-जाते हमलावरों ने गाड़ी भी तोड़ी , अस्पताल में लगा शीशा, लैपटॉप भी तोड़ा , हमलावरों की संख्या दर्जनभर से ऊपर, मामले में 12 नामजद, 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा , कोतवाली नगर स्थित मेडिकल कॉलेज का मामला