main slideअपराध

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर हुआ जानलेवा हमला,पुलिस ने आरोपी को दबोचा !

पंजाबी सिंगर अल्फाज पर जानलेवा हमला हुआ है. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी उनकी हालत स्थिर है. मोहाली पुलिस ने आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरियाणा के पंचकूला के रायपुर रानी का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि अल्फाज की स्थिति खतरे से बाहर है. पंजाबी सिंगर हनी सिंह ने बताया कि अल्फाज को मोहाली के फोर्टिज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि अल्फाज पर बीती रात किसी ने जानलेवा हमला किया. जिसने भी ये किया है उसे छोड़ूंगा नहीं. आप सभी लोग अल्फाज के लिए दुआ करें. घटना शनिवार शाम की है.

बताया जा रहा है कि अल्फाज अपने दोस्तों के साथ मोहाली के एक ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. ढाबे के मालिक और एक कस्टमर के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया था. वे दोनों आपस में झगड़ रहे थे. इस बीच ग्राहक भागने लगा तो अल्फाज उसकी गाड़ी के सामने आ गए. आरोप है कि ढाबे वाले ने गुस्से में अल्फाज पर गाड़ी चढ़ा दी. मोहाली पुलिस ने ढाबे के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  सोहाना पुलिस थाने की तरफ से बताया गया है कि रायपुर रानी के रहने वाले विक्की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, पंजाबी सिंगर अल्फाज के दोस्तों ने हमलावर की पहचान की है. पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में सामने आया है कि जानबूझकर अल्फाज पर गाड़ी चढ़ाई गई थी. अल्फाज को टेंपो से टक्कर मारी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button