बडी खबरें

समान प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला,जान से मारने की धमकी

किशनी।क्षेत्र के गांव कटरा समान निवासी प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार शाम लगभग छः बजे पंचायत घर से वापस लौट रहे थे।रास्ते में उन्होंने देखा की समान निवासी लियाकत अली के प्लाट पर कुछ काम चल रहा है और वहां पर भीड़ लगी हुई थी,साथ ही वहां पर डायल 112 की पुलिस की गाड़ी भी खड़ी थी।वह भी वहां पर रुक गए।

पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि वहां पर पहले से खड़े बंटू यादव,सुखेंद्र यादव,अजीत उर्फ तुलसी पुत्रगण कुंदन सिंह यादव,प्रांशु यादव पुत्र बंटू यादव निवासीगण कटरा समान,देवेंद्र यादव व उनके पुत्र तथा 10 अज्ञात लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।आरोप है कि उपरोक्त लोग उनको पहले भी धमकी दे चुके हैं। उन्होंने बताया उक्त लोग चुनावी रंजिश के तहत उनके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं ।उन्होंने यह भी बताया कि वह उनको दो बार लगातार प्रधानी के चुनाव में हरा चुके हैं ।अब उक्त लोगों से उनको जान का खतरा है ।पुलिस ने 6 नामजद तथा 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button