अपराध

जौनपुर में फिर हुआ एक पत्रकार पर जानलेवा हमला आखिर पत्रकारों को कैसे मिलेगी सुरक्षा,पूछता है जौनपुर ?

जौनपुर –जनपद मे गत माह 13 मई को सरेआम दिनदहाड़े बेखोफ बदमाशों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतारे गए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के चिता की आग अभी ठंडी भी नही हुई थी की बीती रात्रि जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा जाफराबाद में एक और पत्रकार पर नकाबपोश बदमाशो ने धावा बोलकर जानलेवा हमला ईर दिया, इस अप्रत्याशित वारदात से हतप्रध पत्रकार ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई , सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद पीड़ित की तहरीर पर नगर पंचायत जफराबाद के चेयरमैन के पति समेत 04 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी हैं ।

नगर पंचायत जफराबाद में शुक्रवार को देर रात्रि करीब 11 बजे एक प्रतिष्ठित अखबार के युवा पत्रकार अखिलेश कुमार सिंह की नगर पंचायत अध्यक्ष पति डा0 सरफराज खान तथा उनके समर्थक से कहासुनी हुई। पूरा मामला जफराबाद पुलिस चौकी पर पहुंचा पत्रकार ने चौकी पर मौजूद सिपाहीयो से अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने मामले को समझा बूझाकर शांत कराया। इस घटना के कुछ देर बाद घर लौटते समय नकाबपोश दो मोटरसाइकिल सवार बेखोफ हमलावरों ने पत्रकार अखिलेश सिंह के ऊपर हमला बोल दिया,आरोप है की बदमाश असलहो से लैश थे जो उनकी कार पर पथराव कर दिया ,जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, मौके की नजाकत को समझते हुए घबराए पत्रकार ने साहस व जाबाजी का परिचय देते हुए गाड़ी लेकर मौके से तेज गति से आगे निकल लिए,वही अपने कातिलाना हमले मे बिफल बदमाश , असलहा लहराते वारदात स्थल से निकल भागे ।

बता दे की पीडित युवा पत्रकार ने जफराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष के पति डा0 सरफराज खान के खिलाफ नामजद तहरीर दिया है। इस तरीके की हरकत से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। आज दर्जनों की संख्या में सुबह पत्रकार थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया है। इसके पहले भी डॉ0 सरफराज के लोगों ने एक पत्रकार को खबर लिखने पर आपत्ति जताते हुए जान से मारने की धमकी दिया था पूर्व में भी भाजपा नेता को जिंदा जलाने तथा जान से मारने के प्रयास का मुकदमा जफराबाद थाने में दर्ज हुआ है। उक्त भाजपा नेता को बीच बाजार में जान से मारने के प्रयास का वीडियो आज भी सोशल मीडिया वायरल है।

पत्रकार के ऊपर हमले में चेयरमैन प्रतिनिधि समेत 04 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

जफराबाद।स्थानीय कस्बे के खिन्नी मैदान में पत्रकार अखिलेश सिंह के ऊपर हुए हमले में नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ सरफराज खान सहित चार अज्ञात लोगों के विरुध्द गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।थानाप्रभारी जेपी यादव ने बताया कि मामले में पत्रकार अखिलेश सिंह की तहरीर पर सरफराज खान समेत 04 अज्ञात के विरुद्ध धारा 352,336,504 तथा 120 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले पर चेयरमैन व उनके पति से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिलहाल जनपद में इधर पिछले माह से पत्रकारों पर हो रहे  हमले को लेकर जिले के पत्रकार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं समय रहते यदि जिला प्रशासन ने पत्रकारों की समाचार कवरेज के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई को विवश होकर पत्रकारों का एक मंडल सीख रही जल्द ही प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के दरबार में पूरे प्रकरण को अवगत कराने के लिए
बाध्य होगा। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिमेदारअधिकारीयो को निर्देश दे रखा है कि पत्रकारों को समुचित सम्मान और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की जाए इसमें किसी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button