उत्तर प्रदेश

मुर्दे’ (मुर्दे’ )ने तमंचा लहरा कर प्लाट पर किया कब्जा

लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी पुलिस के अजब गजब कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब खीरी पुलिस ने 4 साल पहले मर (मुर्दे’ ) चुके शख्स पर तमंचा लहराते हुए प्लाट पर कब्जा करने का मुकदमा लिख डाला है. मृतक के परिवार को जब इस बारे में जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में परिवार ने पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

मामला लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र का है, जहां श्यामल पुरवा में दो पक्षों के बीच एक धार्मिक स्थल पर दीवार को लेकर विवाद हो गया था. इसमें अनीश गौरी ने शकील और नफीस के खिलाफ एक तहरीर दी कि शकील और नफीस ने तमंचा लहराते हुए अनीश गौरी और दोस्तों की लात घूंसे से पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए..

खीरी पुलिस पुलिस थाने के एसएचओ ने आनन-फानन में तहरीर पर बिना जांच किए हुए नफीस और शकील पर संगीन धाराओं में मुकदमा लिख डाला, जबकि नफीस जो रामापुर का रहने वाला था उसकी 4 साल पहले 2019 मौत हो गई थी. जब मुकदमे के बारे में नफीस की पत्नी कमरूनिशां को पता चला तो उसके होश उड़ गए और वह न्याय की मांग करने पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गई और मृतक नफीस का मृतक प्रमाण पत्र पेश किया और न्याय करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह का कहना है कि खीरी थाने से एक मामला सामने आया है, जिसकी कुछ वर्ष पहले मौत हो चुकी है. मामले की जांच कर मृतक का नाम मुकदमे से हटा दिया जाएगा. यह मानवीय भूल हुई है. फिलहाल मामले की जांच करा उचित कार्रवाई की जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button