उत्तर प्रदेश
मीरगंज के मेदपुर बनकट गांव में युवक की हत्या कर शव फेंका
जौनपुर: – जौनपुर। रेल लाइन किनारे बुआ के यहां ज्ञानपुर गया युवक 22 वर्षिय रिशांक सिंह पुत्र संजय सिंह ज्ञानपुर से अपने घर आ रहा था कि घर से 500 मीटर की दूरी पर रेल लाइन किनारे धारदार हथियार से अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव फेक दिया गया। बीते दिन घटित यह घटना दिनांक 15 -16 तारीख की रात को लगभग 8:30 बजे यह घटना घटी बताया जा रहा। डाग स्वायड 4:00 बजे रात ही पहुंचा लेकिन डाग स्क्वायर किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा केवल घटनास्थल से घर पर गया और घर से आस पास ही रह गया शव को लेकर घर पर ही प्रदर्शन क्षेत्र वासियों ने किया भारी फोर्स तैनात थी डिप्टी एसपी के 2 दिन में खुलासा करने के आश्वासन पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।