राने कुएं में मिला युवक का शव -परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
विचार सूचक – राजू गोस्वामी – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के औंगथाना क्षेत्र के बड़ाहार गांव में पुराने कुएं में एक युवक का गुरुवार सुबह शव बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम एफ एस ओ विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में 2 घंटे मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला है। बुधवार देर रात कानपुर नगर के महाराजपुर थाने के सिकठिया गांव के चार युवक परवेश,(30) संतोष ,पिंटू और सर्वेश बड़ाहार के रिश्तेदार के यहां आए थे। रिश्तेदार ने पुराने कुएं में कबूतरों का शिकार करने के लिए बुलाया था। 11बजे कुए के पास दारू पीने के बाद कुएं में जाल डाला गया। कुएं के पास खाली शराब की बोतलें पड़ी हुई है। जाल में फंसे कबूतरों को पकड़ने के लिए कुए में परवेश उतरा था। परिजनों के मुताबिक उक्त चारों युवकों ने परवेश को धक्का देकर कुएं में गिरा दिया। घटना के बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए। सिकठिया प्रधान आकाश सिंह को संतोष और सर्वेश ने घटना की सूचना दी।
-फायर ब्रिगेड पीआरबी की मदद से निकाला गया शव
-शव पीएम को भेजे जाने पर परिजनों ने किया थाने में हंगामा
खेत मालिक और बगल में झोपड़ी डाले व्यक्ति ने सुबह ग्रामीणों को घटना बताया
सुबह बगल में झोपड़ी डाले कमलेश खेत मालिक शिवकुमार ने रात की घटना का जिक्र ग्रामीणों से किया। बड़ा हार गांव के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुएं में जाल और एक युवक पड़ा दिखाई दिया। जिसे निकालने का प्रयास किया गया। पुलिस को सूचना दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। उधर सिकठिया गांव से परिजन लगभग 200 की संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने भीड़ से ही संतोष और सर्वेश हो हिरासत में ले लिया है। परिजनों के पहुंचने के पहले शव को पीएम भेजने की बिना पर परिजनों ने थाने में हंगामा किया। चुनाव ड्यूटी में थाना पुलिस की होने की वजह से खाने में दीवान और होमगार्ड ही थे। हंगामा करते हुए परिजन शव को वापस ठाणे लाने की मांग पर अड़े हैं।