चौपाल में पड़ा हुआ मिला युवक का शव
करनाल। हरियाणा (young man’s body) के गांव खेड़ी मानसिंह में नशे की हालत में पहुंचे 2 युवकों में से युवक का शव चौपाल (young man’s body) में पड़ा हुआ मिला। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फेल गई।चौपाल में लेटाने के बाद पानी पीने के लिए चला गया। जैसे ही वह पानी पीने गया तो लोगों ने उसे चोर समझ लिया और उसकी पिटाई कर डाली। पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। कर्मबीर ने बताया कि वह किसी के घर में नहीं घुसा। इस दौरान एक युवक ने उसको पीछे से थप्पड़ मारा। इसके बाद वह चौपाल में आ जाता है। वहां आकर भी लोग उनके साथ मारपीट करते है। गांव पखाना के रहने वाले कर्मबीर ने बताया कि वह नशा करने के आदि है। उसने पहले तरावड़ी में शराब पी और फिर इंद्री में पी।