संदिग्ध हालत में पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट,फतेहपुर:गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता हुआ देख ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जानकारी दी तो मृतक के घर में कोहरा मच गया l पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है l
महिला ने फांसी लगा दी जान,मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देवलान गांव निवासी स्व.रामधनी का 55 वर्षीय पुत्र राम प्रकाश का गांव के बाहर संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ शव मिलने की सूचना स्थानिक पुलिस को हुई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पुत्र सोनू ने आरोप लगाते हुए बताया कि पारिवारिक जमीनी विवाद चाचा स्वर्गीय भिक्खू उसके पुत्र सनोज और बड़े दादा स्वर्गीय छेददू के पुत्र शंभू से चल रहा है l जिसके चलते भिक्खू,सनोज और सनिज की मां केवली सनोज की पत्नी ने मारपीट कर पिता की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका कर हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है l