उत्तर प्रदेश

गन्ने के खेत में पड़ा मिला पूर्व चेयरमैन के पिता का शव

बागपत। जिले के दोघट थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुए पूर्व चेयरमैन के पिता का शव रविवार को टीकरी असारा मार्ग पर एक गन्ने के खेत मे पड़ा मिला। पूर्व चेयरमैन वायरन पंवार ने दोघट थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। दोघट कस्बा निवासी लख्मीचंद 82 वर्ष पुत्र फेरूसिंह 15 सितम्बर को घर से लापता हो गया था जिसकी लापता के बेटे पूर्व चेयरमैन दोघट वायरन पंवार ने 16 सितम्बर को दोघट थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन वह कहीं नहीं मिला। बताया गया की 15 सितम्बर को लख्मीचंद को टीकरी असारा मार्ग पर कुछ लोगों ने पैदल जाते देखा था। इसी के आधार पर रविवार को कस्बे के सैकड़ो लोगों ने टीकरी असारा मार्ग के किनारे वाले सभी खेतों में उसकी तलाश शुरू की गई जिसमें टीकरी निवासी बीरसिंह पुत्र कबूलसिह के गन्ने के खेत मे लख्मीचंद का शव सड़ी गली अवस्था मे औंधा पड़ा मिला। पुलिस का मानना है कि इस खेत मे उस समय पानी भरा हुआ था यह उसमें घुस तो गया लेकिन शारीरिक कमजोरी के कारण वह उससे बाहर न निकल सका और वहीं उसकी मौत हो गयी। मृतक की जेब में करीब 20 हजार रुपये बताये गये हैं जो सुरक्षित उसकी जेब मे ही मिले हैं। उधर इंस्पेक्टर दोघट मुनेंद्रपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मामले में कोई भी कार्रवाही कराने से इंकार कर दिया। जिसपर शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपर्द कर दिया गया। परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button