20 दिनों से लापता ई रिक्शा चालक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला, मचा हड़कंप !
विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट ) फतेहपुर – फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कापिल निवासी अवधेश दीक्षित के खेत में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिले जाने की सूचना से हड़कंप मच गया l ग्रामीणों ने शव की मिलने की सूचना थाना जहानाबाद पुलिस को दिया, थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंच शव की शिनाख्त का प्रयास किया तो जानकारी मिली कि थाना चांदपुर के ग्राम बबई निवासी राजा बाबू पाल उर्फ योगेश कुमार पुत्र श्यामसुंदर के रूप पर हुई l इस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी परिजनों ने मौके पर पहुंच युवक की शिनाख्त जिया मृतक के भाई जी बाबू ने बताया उसका भाई विगत 6 माह से ई-रिक्शा चला रहा था l बीते 20 दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं था l जिसके चलते परिजनों से खोजबीन कर रहे थे l घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए शव विच्छेदन गृह भेज दिया l मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है l