अपराध
फंदे से लटकता मिला युवक का शव !
बस्ती-: लालगंज थाना क्षेत्र के परसांव गांव में मंगलवार की देर रात पेड की डाल से रस्सी बांध 32 वर्षीय व्यक्ति की लटकती शव ग्रामीण ने देखा तो शोर मचाया। आस पास के लोग जुट गए। जिसकी पहचान लोगों ने गांव के पंकज पुत्र लल्लू के रुप में की। स्वजन रस्सी काट निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पंकज दो भाइयों में सबसे बड़े थे। अपने पीछे दो बच्चे व पत्नी को छोड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।