बिठूर में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव !

कानपुर में बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना बिठूर रोड पर एक निजी स्कूल के पास खाली पड़े प्लॉट में पेड़ से युवक का शव बिजली के केबल के सहारे लटकता मिला। मृतक की शिनाख्त भाभी सुनीता ने अपने देवर राजू गौतम (26) निवासी थाना केसरगंज गांव बबनपुरवा जिला बहराइच के रूप में की। बिठूर पुलिस ने शिनाख्त होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की भाभी ने बताया उसका पति पताली शराब पीकर मारपीट करता था इसलिए एक साल पहले वह अविवाहित देवर राजू के साथ अपने तीनों बच्चों को लेकर मंधना आ गयी थी और उसी के साथ रहती थी।
राजू नर्सरी में काम करता था। लेकिन नर्सरी बंद होने के बाद देवर बेरोजगार हो गया था और शराब का लती हो गया था। शराब पीने को लेकर मंगलवार शाम को कहासुनी हुई थी। कहासुनी के बाद राजू घर से चला गया था। सुबह जब वह उठी तो देखा राजू का शव सागवान के पेड़ से बिजली की केबल के सहारे लटक रहा था।