अपराध
थाना कुर्रा क्षेत्र में गोली लगने से मृतक युवक का पड़ा मिला शव !
मैनपुरी – थाना कुर्रा क्षेत्रांतर्गत कंट्रोल रूम द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जरावन खेड़ा के पास एक शव पड़ा है,इस सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि शिब्बू पुत्र चंद्रशेखर उम्र 20 वर्ष, जाति यादव निवासी पोंदला थाना कुर्रा का शव थाना क्षेत्र के जरावन खेड़ा में बबूल के पेड़ के पास सर मैं गोली लगे हुए उसका शव पड़ा मिला|
जिसके पास 315 बोर का एक तमंचा भी पड़ा हुआ मिला था पुलिस पूछताछ में पता चला कि मृतक कल दिनांक 15.जनवरी.24 को लगभग दोपहर के 3:00 बजे घर से बाहर जाने की कह कर निकला था जो रात्रि में घर नहीं लौटा था।मौके पर थाना स्थानीय पुलिस,व क्षेत्राधिकारी कुरावली,फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वॉड टीम ने, मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया है अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है |