राज्य

जामिया (जामिया-)नगर के घर में मिली शख्‍स की डेड बॉडी

नई द‍िल्‍ली: साउथ ईस्‍ट द‍िल्‍ली के जाम‍िया  (जामिया-) नगर इलाके के एक घर में शख्‍स का शव म‍िलने से हड़कंप मच गया. मृतक के गले पर गहरे चोट के न‍िशान भी म‍िले हैं. माना जा रहा है कि शख्स की हत्या की गई है. घटना की सूचना म‍िलते ही मौके पर पुल‍िस पहुंची और शव को अपने कब्‍जे में ले ल‍िया. घटनास्‍थल पर एफएसएल रोहिणी और क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंचीं. मामले की जांच में जुटी पुल‍िस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
जाम‍िया नगर इलाके में म‍िले शव के बाद से हड़कंप मचा है. पुल‍िस शव की श‍िनाख्‍त करने में जुट गई है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. मौत के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है.

गौरतलब है कि इस साल मई माह में भी ऐसा ही एक मामला और सामने आया था जब जामिया नगर थाना क्षेत्र इलाके के बटला हाउस में एक युवक का शव बरामद हुआ था. ज‍िसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त करने के लिए कुछ लोगों को बुलाया था.
पूछताछ में मृत युवक की पहचान 27 वर्षीय सुल्तान अहमद के रूप में की गई थी जोकि अबुल फजल एनक्लेव शाहीन बाग थाना क्षेत्र में रहता था. जिसकी शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. मृतक के पिता ने अपने बेट की मौत को मर्डर होने की आशंका जताई थी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button