punjabप्रमुख ख़बरें
भूसे में मिला शव,बदबू फैलने पर लोगों को चला पता
Punjab:बठिंडा में हत्या के बाद युवक के शव को तूड़ी वाले कमरे में छिपा दिया गया। अज्ञात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। रविवार को आसपास के इलाके में बदबू फैलने पर लोगों को शव के बारे में पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना कैनाल और सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची।शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी ली और अब मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर लग रहा कि युवक की हत्या शायद आपसी रंजिश में की गई हो लेकिन हत्या का असल सच आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगा।