प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टक्कराई DCM

मथुरा। हाथरस (Collision DCM) से सब्जियां ले कर अलीगढ़ के निवासी नोएडा जा रहे DCM में मिर्च और मटर ले कर जा रहे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा(Collision DCM) गई।
इतना तेज था हादसा कि DCM की ड्राइवर केबिन में बैठे 3 लोग उसी में फंस गए। हादसे के बाद DCM की केबिन में फंसे को निकालने के लिए पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
हादसा थाना नौहझील क्षेत्र में हुआ। काफी देर बाद जब सफलता नहीं मिली तो केबिन और बाकी ट्रक की बॉडी को अलग अलग किया गया। जिसके बाद तीनों को घायल अवस्था में बाहर निकाला।