main slide

बेटियां अपने से कुछ न छिपाएं , माता – पिता को दें हर जानकारी

बिछवां:ब्लांक सुल्तानगंज सभागार में आप्रेशन जाग्रति के तहत महिलाओं एव बालिकाओं की सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम हुआ जिसमें समस्त विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार ने कि महिलाओं और बालिकाओं को आगे करके लोग झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं जो गलत है। जब जांच की जाती है तो वह पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, नाली विवाद आदि के होते हैं।

उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक ‘‘इगास पर्व‘‘ जनपद टिहरी में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया !

वास्तव में यदि किसी महिला या बालिका के साथ कुछ गलत होता है तो पुलिस उसके साथ है। उन्होंने कहा कि छोटे मामले के लिए अपने घर की लक्ष्मी को थाने कदापि न भेजें। ऐसे माहौल में बालक व बालिकाओं से संवाद स्थापित करना बेहद जरूरी होता है। बेटियों और महिलाओं को अपराध के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। पढ़ी लिखी बेटी दो घरों की रोशनी होती है इस लिए बेटियां अपने आप को संभाल कर रखें और हर घटना की जानकारी अपने माता पिता को दें। चुपचाप न बैठें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ, खंण्ड विकास अधिकारी सुल्तानगंज यूनिसेफ टीम सदस्य चंन्द्रेश कुमार, पूजा देवी, महिला कल्याण अधिकारी शिवानी मिश्रा, विवेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button