main slideउत्तर प्रदेशकन्नौजबडी खबरेंराज्य

पुत्रवधू पर जेवरात चोरी कर मायके रख आने का लगाया आरोप

किशनी।थाना क्षेत्र के बमनीपुर समान निवासी मिथलेश पत्नी कैलाशचन्द्र जाटव ने पुलिस से लिखित शिकायत की कि वह अपनी आंखों का ऑपरेशन कराने सैंफई गई थी। वहीं से वह अपनी बेटी के घर चली गई और करीब बीस दिनों के बाद अपने घर वपर लौट कर आई। घर आने के बाद उनको पता चला कि घर में रखे जेवरात जिनमें दो साने की जंजीरें,झुमकी,बेसर,अंगूठी,चांदी की पायलें,करधनी आदि सामान गायब होगये। उनको जब पता चला कि उनके पीछे उनकी पुत्रवधू सीमादेवी पत्नी शिवकुमार अपने मायके गई थी। जब उन्होंने घर में कहासुनी की और उनके बेटे शिवकुमार ने सीमा पर दबाव डाला तो उसने बताया कि वह अपने मायके थानाक्षेत्र के गांव नगला इन्दे रख आई है। अब उनकी वहू जेवरात को बापस लाने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि अब सीमा आत्महत्या कर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दे रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button