उत्तर प्रदेश

हरचंदपुर में छ दिनों से पड़ा है अंधेरा,बिना बिजली के गांव में मचा हाहाकार

किशनी।विकास खंड का गांव हरचंदपुर के ग्रामीण पिछले छः दिनों से बिना बिजली के जीवन काट रहे है पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है उमस भरी गर्मी में ग्रामीण रात दिन नींद पूरी नहीं कर पा रहे है,सर्वाधिक बुरा हाल छोटे बच्चो का है,बिजली विभाग ने शनिवार शाम गांव में दूसरा ट्रांसफार्मर रखबाया पर वह भी किसी कारण बिजली देने से पहले ही जल गया,ट्रांसफार्मर जलने से किसान के खेत में खड़ी धान की फसल नष्ट हो गई,परेशान ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द नया ट्रांसफार्मर रखनबाने की मांग की है और किसान ने भी फसल नष्ट का मुआवजा की मांग की है।

लेखपाल की कार्यशैली सेआजिज किसान, उगाही को लेकर ग्रामीण परेशान

थाने के पीछे एक किलो मीटर दूर गांव हरचंदपुर बसा हुआ है।यहाँ के ग्रामीण कौशलेन्द्र चौहान,रज्जन चौहान,अजय चौहान,गजेंद्र सिंह,चन्दन सिंह,कल्लू सिंह,दिनेश सिंह,रमेश सिंह,राजू सिंह,सुमन लाल,मुनेश्वर सिंह,वीरबहादुर,प्रांशु,किरन,टिंचु,उमेश, पवन सिंह, हरिओम सिंह,महेश, लाखन, रिंकू, सोनू चौहान,आलोक चौहान,आशीष चौहान, बेटेलाल,आदि ने बताया कि पिछले छ दिन पहले ट्रांसफार्मर गांव का फुक गया था जिस कारण गांव में बिजली नही मिल रही थी बिना बिजली के गांव में भारी परेशानी हो रही थी आटा चक्की बंद पड़े थे सभी के मोबाइल बंद थे,स्कूली बच्चे भारी परेशान है उमस भरी गर्मी और मच्छरों के कारण ग्रामीण रात भर सो नहीं पा रहे,गांव के सभी लोग भारी परेशान है,ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने गांव में नया ट्रांसफार्मर शनिवार शाम को रखवा दिया पर रविवार की सुबह ट्रांसफार्मर चालू होने से पहले ही उसमे आग लग गई,ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना बिजली घर पर दी मौके पर लाइन मेनो ने आगर आग को बुझाया,वही गांव के निवासी दिनेश सिंह ने बताया कि उनके खेत में ट्रांसफार्मर रखा जाता है आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर से भारी मात्रा में तेल निकला जिससे उनकी धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है,पीड़ित किसान ने बताया कि सोमवार को तहसील पर जाकर एस डी एम से मिलकर मुआवजा की मांग करेंगे,वही ग्रामीणों ने पद्रशन कर गांव में जल्द नया ट्रांसफार्मर रखबाने की मांग की है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button