ग्वालियर व्यापार मेला पर कोरोना की काली छाया

ग्वालियर। 117 साल पुराने (dark shadow) ग्वालियर के व्यापार मेला की धमक प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। वही कोरोना की दूसरी लहर (dark shadow) में मेला में कारोबार करने वाला व्यापारी दहशत में है। चीन में बिगड़ते हालात के बाद सरकार ने भी गाइड लाइन जारी कर दी है।
http://सेलिब्रेशन बैंक्वेट हॉल में भीषण आग
30 फीसदी दुकानों का भी मेले में केवलनिर्माण नहीं हो सका है। मेला प्रबंधन भी कलेक्टर की गाइड लाइन के बाद व्यापारियों को गाइड लाइन के आधार पर दुकाने लगाने को कह रहा है।
मेले को साल 2021 के बीच में ही बंद करना पड़ा जिसके कारण व्यापारियों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। कोरोना के चलते व्यापार में काफी नुकसान हुआ है।
चाइना में कोविड के बिगड़ते हालात और प्रदेश सरकार के अलर्ट के बाद ग्वालियर कलेक्टर ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है मेला शुरू होने काे ही था कि फिर से कोरोना संकट आ खड़ा हुआ है।
http://गाड़ी की हेडलाइट पड़ते ही अलर्ट हो जाएंगे जानवर
ग्वालियर व्यापार मेला में 50 फीसदी दुकानें बाहर मतलब अन्य शहरों व प्रदेशों से आने वाले व्यापारी लगाते हैं। व्यापार मेला प्राधिकरण ऐसे में कह रहा है कि मेला कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से लगाया जाएगा। व्यापारियों को डर है पिछली बार की तरह कोरोना का हवाला देकर मेले को बीच में न रोक दिया जाएं।