अंतराष्ट्रीय

जलवायु परिवर्तन से जन्म ले रही खतरनाक (Dangerous)बीमारी,

जलवायु परिवर्तन : दुनिया भर में संक्रामक बीमारियां पिछले तीन चार सालों से लगातार कहर बरपा रहीं हैं. इसका प्रमुख कारण जलवायु परिवर्तन बताया जा रहा है. अभी हाल में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एंग्लिया (यूईए) ने अपने रिपोर्ट में खुलासा किया है कि जलवायु के निरंतर गर्म होने से संयुक्त राज्य अमेरिका के तट पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया के कारण होने वाले संभावित घातक(Dangerous)  संक्रमणों में काफी वृद्धि होने की संभावना हैं. ये रिसर्च पूर्वी तट पर रहने वाले लोगों के लिए खतरे का संकेत बताया है. ये अध्ययन, विब्रियो वल्निकस, मांस खाने वाले एक तरह का बैक्टीरिया की संख्या में खतरनाक वृद्धि और उससे होने वाली संक्रमण पर प्रकाश डालता है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये बैक्टीरिया इंसानों के घावों या कटे-फटे जगहों के समुद्री जल के संपर्क में आने से शरीर में प्रवेश कर संक्रमण फैलाते हैं.

पिछले 30 सालों में पूर्वी तट पर विब्रियो वल्निकस बैक्टरिया अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं, जिसके वजह से इसे वैश्विक ‘हॉटस्पॉट’ मन जा रहा है. शोधकर्ताओं ने 30 साल के पारिस्थितिक निकेत मॉडल को विकसित किया है जो कि मुद्र विज्ञान और जलवायु डेटा के लिंक की पहचान करता है. पूर्व में इस डाटा का उपयोग भविष्य के बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता रहा है. हालंकि, वैज्ञानिकों ने बताया है ये बैक्टीरिया गर्म और कम लवण वाले जगहों पर उत्पन्न होते हैं तो इस पूर्वी तट पर समुद्री जल होने कारण संक्रमण का जोखिम दुर्लभ यानि काफी कम है.

अध्ययन का निष्कर्ष बताता है कि जलवायु परिवर्तन से पूर्वी तट पर V. vulnificus बैक्टीरिया को पनपने का उपयुक्त माहौल प्रदान करता है और साल 2041-2060 तक, पूर्वी समुद्र तट जहां V. vulnificus संक्रमण मौजूद हैं, से दोनों SSP126 और SSP370 और tmean और tmax मॉडल के तहत 1000 किमी से अधिक क्षेत्र में ये बैक्टीरिया फ़ैल जायेंगे. वहीं, वैज्ञानिकों का अनुमान है कि साल 2081-2100 तक ये बैक्टीरिया अपने तब के अपने वर्तमान जगह से लगभग 1000 किलोमीटर के क्षेत्र तक मध्यम से उच्च क्षमता के साथ फ़ैल सकता है, जिसमें अमेरिका लगभग हर राज्य शामिल है.

ये अध्ययन, इन क्षेत्रों में व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देता है और जलवायु परिवर्तन को कम करने के लिए कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालता है. V. vulnificus घाव के संक्रमण का अनुमानित विस्तार खतरनाक है. यह सार्वजनिक स्वास्थ्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को सीमित करने के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के महत्व को रेखांकित करता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button