अंतराष्ट्रीय

गाजा में फिर से जंग शुरू होने का खतरा।(गाजा में) 

गाजा :इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में (गाजा में)  एक बार फिर से जंग शुरू होने का खतरा बढ़ गया है। इजरायल के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश की सेना को गाजा पट्टी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने का आदेश दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को बंधकों को रिहा नहीं करने पर संघर्ष-विराम समझौते से पीछे हटने और गाजा पट्टी में फिर से लड़ाई शुरू करने की धमकी दी है।

क्यों खतरे में पड़ा सीजफायर?
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले इजरायल और हमास के बीच संघर्षविराम को लेकर समझौता हुआ था। इसके तहत हमास द्वारा कई चरणों में इजरायली बंधकों को रिहा किया जा रहा है। वहीं, बदले में इजरायल भी सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर रहा है। हालांकि, हमास ने शनिवार को प्रस्तावित बंधकों की रिहाई को टालने की धमकी दी है। बता दें कि हमास अब तक 21 इजरायली बंधकों को रिहा कर चुका है।

हर स्थिति के लिए तैयार रहें- नेतन्याहू
इजरायल के अधिकारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अगर हमास शनिवार को बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो वे हर स्थिति के लिए तैयार रहें। सामने आई जानकारी के मुताबिक, हमास की धमकी को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को अपनी सुरक्षा कैबिनेट के साथ चार घंटे तक बैठक की है।

हमास ने क्यों टाली बंधकों की रिहाई?
इजरायल और हमास के बीच करीब 15 महीनों तक जंग जारी रहने के बाद हाल ही में सीजफायर का समझौता हुआ है। हालांकि, सोमवार को हमास ने कहा है कि समझौते के तहत गाजा पट्टी में पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है। इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है। हमास के इस कदम से गाजा में सीजफायर खतरे में पड़ गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button