दलितों को उल्टा लटकाकर पीटा(पीटा)

अहमदनगर. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक गांव में एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के शक में छह लोगों ने 4 दलितों को कथित तौर पर पेड़ से उल्टा लटका दिया और डंडों से उनकी पिटाई (पीटा) की. जिन चार लोगों की पिटाई की गई, उनमें 2 नाबालिग हैं. अहमदनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव में हुई इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 4 अन्य फरार हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान युवराज गलांडे, मनोज बोडाके, पप्पू पाखे, दीपक गायकवाड़, दुर्गेश वैद्य और राजू बोरागे के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों में से एक ने कथित तौर पर इस घटना का वीडियो बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर सामने आया.
शर्ट उतरवाकर बेरहमी से पीटा
बताया गया कि श्रीरामपुर के नाना गलांडे के यहां से कुछ दिन पहले कबूतर चोरी हुए थे. आरोप है कि उसके बाद युवराज, नाना गलांडे और उसके साथी इन चारों दलितों के घर पहुंचे और उन्हें अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया. उन्होंने बताया कि इन चारों युवकों को एक बकरी और कुछ कबूतर चुराने के संदेह में एक पेड़ से उल्टा लटकाकर लाठियों से पीटा गया.
एफआईआर दर्ज कर पुलिस एक्शन में
अधिकारी ने बताया कि कि घायलों को बाद में इलाज के लिये श्रीरामपुर के कामगार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के संबंध में श्रीरामपुर ग्रामीण पुलिस थाने में युवराज गलांडे, मनोज बोडखे, पप्पू पारखे, दीपक गायकवाड, दुर्गेश वैध, राजु बोरगे के खिलाफ धारा 307, 307, 364 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. एडिशनल SP स्वाती भोर ने बताया कि इस मामले में हमने दो लोगों को गिरफ़्तार किया है और आगे की जांच की जा रही है.
इस घटना के विरोध में रविवार को श्रीरामपुर तालुका के हरेगांव गांव में बंद रखा गया. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह घटना मानवता पर कलंक है और उन्होंने मांग की कि सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा कड़ी सजा दी जाए. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता महेश तापसे ने सरकार पर दलितों के आत्मसम्मान की रक्षा करने में विफल रहने का आरोप लगाया.