main slideउत्तर प्रदेश
दलित की बेटी की फोटो वायरल करने की शिकायत पर की मारपीट
किशनी- थाना क्षेत्र के गांव गोपालपुर कुम्हौल निवासी सुधीर प्रताप पुत्र गैंदालाल जाटव ने तहरीर दी कि उनकी बहिन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की जब उन्होंने शिकायत की तो विशेष समुदाय के लोगों जिनमें नगलादेवी निवासी आमिर खां व सद्दाव खां पुत्रगण जाबुद्दीन तथा जाबुद्दीन पुत्र इसमाइल खां,सद्दाम पुत्र साबुद्दीन ने बुधवार की शाम उनको आम रास्ते पर जाति सूचक गालियां दीं और डण्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। लोगों के आजाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मारपीट तथा अनुसूचित जाति तथा जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। अनुसूचित जाति अधिनियम में मुकदमा दर्ज