प्रमुख ख़बरें
दलित किशोरी को अगवा कर साले व जीजा ने किया रेप
विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी, फतेहपुर:दलित किशोरी से गैंगरेप करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने नाबालिक किशोरी के साथ गिरफ्तार किया l मामले का दूसरा आरोपी मौके से फरार है l पिता ने स्थानी थाने में नाम जद एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था l पीड़िता के बयान और मेडिकल के बाद पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म, पास्को एक्ट धाराएं बढ़ाते हुए गिरफ्तार किए गए युवक के बहनोई को भी आरोपी बनाया है l
सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर मैं बताया था कि 21 नवंबर की दोपहर मे उसकी एक 13 वर्षीय बेटी घर से अचानक लापता हो गई l इसके बाद परिजनों ने किशोरी की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग न लगा l खोजबीन के दौरान पता चला कि की कोतवाली क्षेत्र के पड़ोसी गांव बैरामपुर का रहने वाला रवि राजपूत बहला फुसलाकर किशोरी को अगवा कर लिया l इस पर पिता ने दूसरे दिन कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र दिया l पुलिस ने मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश शुरू की l शनिवार को पुलिस ने नाम जड़ आरोपी रवि राजपूत को शहर के पत्थरकटा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया l आरोपी के साथ किशोरी भी थी l पीड़िता का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया l इसके बाद कोर्ट में बयान दर्ज काराये l इस दौरान पीड़िता ने बताया कि आरोपी रवि उसे पहले फुसलाकर एक होटल ले गया था l वहीं पर अपने जीजा रोहित को भी बुला लिया l आप है की बारी-बारी से दोनों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया l शहर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी रवि राजपूत को गिरफ्तार किया गया है l वही मौके से फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है l