प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले दलित बच्चे ने लगाया छुआछूत का आरोप

चित्रकूट । चित्रकूट (untouchability) में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले एक दलित बच्चे का वीडियो सामने आया है। जिसमें बच्चा स्कूल के रसोइया पर छुआछूत (untouchability) का आरोप लगाया है। वीडियो 8 दिन पुराना है।
रसोइया छुआछूत के चलते मेरी थाली नहीं धुलती हैं। इसकी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई वहां जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी आए और मामले को रफा-दफा कर दिया। वह बच्चे से पूछ रही है क्या रसोइया द्वारा तुमसे छूत मानी जाती है।
जिस पर लड़का कहता है कि हमें दूर से खाना दिया जाता है। पास जाने पर और दूर जाने के लिए कहती है।जब से छुआछूत का मामला हुआ तब से स्टॉप के साथ नहीं बनती और विद्यालय में छुआछूत के चलते मुझे बहुत परेशान किया गया और मेरी तबीयत खराब हो गई। खंड शिक्षा अधिकारी नागेश प्रसाद सिंह इस मामले की जांच करने 4 अगस्त को विद्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया, “जिस तरह का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उस तरह के हालात विद्यालय में नहीं है।
गांव के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर इस बात की जानकारी की, तो इस बात से सभी लोग मुकर गए। परिचारिका रमा श्रीवास के पिता मानिकपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक थे, जिनका आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके चलते रामा श्रीवास की अनुकंपा पर परिचारिका के पद पर की गई थी।”