uncategrized

Daler Mehndi गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में दो साल की सजा बरकरार !

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी ( Daler Mehndi ) को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मानव तस्करी के मामले में दलेर मेहंदी को कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मेहंदी को दोषी मानते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है. मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मानव तस्करी के मामले में दलेर मेहंदी को कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मेहंदी को दोषी मानते हुए उनकी सजा को बरकरार रखा है. ऐसे में पंजाब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि मेहंदी के खिलाफ पटियाला पुलिस ने साल 2003 में केस दर्ज किया था. जिसमे निचली अदालत ने उन्हें कबूतरबाजी का दोषी माना और मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई थी.

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर

मानव तस्करी से जुड़े एक मामले में 2 साल की सजा हुई

जिसके खिलाफ मेहंदी ने एडिशनल सेशन जज की अदालत में अपील दायर की. आज मेहंदी को यहां से भी झटका लगा. शिकायतकर्ता के वकील ने बताया कि उन्हें 2003 के मानव तस्करी से जुड़े एक मामले में 2 साल की सजा हुई है. मेहंदी को फिलहाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वकील गुरमीत सिंह के मुताबिक कोर्ट ने उनकी रिहाई की याचिका भी ठुकरा दी है.

शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने बताया कि पंजाबी गायक दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर मेहंदी उसे विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये लिए लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही इन दोनों ने उसका रुपया लौटाया. जिसके बाद बख्शीश सिंह ने कोर्ट का रुख किया.

ये है मामला

बता दें कि मामला 2003 का है. फिलहाल, इस केस का फैसला करीब 15 साल बाद हुआ है. मेहंदी पर आरोप है कि वह और उनके भाई शमशेर गैरकानूनी रूप से लोगों को विदेश भेजकर मोटी रकम लेते थे. मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. पहला केस 2003 में अमेरिका में दर्ज किया गया था, क्योंकि ज्यादातर लोग अमेरिका ही भेजे गए थे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button