daily cases of corona : 24 घंटे में 4362 नए केस, जाने कितने लोगों की मौत?

नई दिल्ली। daily cases of corona : 24 घंटे में 4362 नए केस, जाने कितने लोगों की मौत? देश में कोरोना की तीसरी लहर का असर अब खत्म हो गया है। कोरोना के मामलों में लगातार रिकार्ड कमी दर्ज की जा रही है। कोरोना के डेली मामले अब 5 हजार से नीचे पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,362 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से मरने वालों लोगों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है।
पांच हजार से कम हुए corona कोरोना के दैनिक मामले
बीते 24 घंटे में कोरोना से सिर्फ 65 लोगों की मौत हुई है जबकि कल यानी रविवार को कोरोना से 158 लोगों की जान गई थी। कोरोना से अब तक देश में 5,15,102 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 4,362 नए कोविड मामले सामने आए और 66 मौतें दर्ज की गई। सक्रिय मामले 54,118 हैं। इसके अलावा कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 54,118 हो गए हैं। कोरोना से अब तक कुल 4,23,98,095 लोग ठीक हो चुके हैं।
24 घंटे में 4362 नए केस, 66 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 535 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,68,451 हो गई. वहीं, गुजरात में कोविड-19 के 61 मामले आए और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 10 लोगों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,43,737 हो गई. कम से कम 963 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 77,16,674 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान 76,375 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई और अब तक 7,82,14,557 नमूनों की जांच हुई है।
454 cases of Omicron form of corona virus came from Nagpur
राज्य में ओमीक्रोन के अब तक 5,665 मामले आए हैं जिनमें 4,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में स्वस्थ्य होने की दर 98.07 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में वर्तमान में 4,038 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं, गुजरात में संक्रमण के 61 मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,23,191 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 10,934 बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में 186 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12,11,273 हो गई है. राज्य में वर्तमान में 984 मरीजों का उपचार हो रहा है।
Special compensation on death of polling personnel : 15 लाख और असाधारण पेंशन?
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 96,289 लोगों को टीके की खुराक दी गई जिससे गुजरात में टीका ले चुके लोगों की संख्या बढ़कर 10.33 करोड़ हो गई है. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पास के दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव में संक्रमितों की संख्या क्रमशरू 11,410 और 11,404 बनी हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से अब तक चार लोगों की मृत्यु हुई है और वर्तमान में दो मरीजों का इलाज चल रहा है.