दबंगों ने दलित की भूमि पर किया कब्जा,प्रशासन मौन
घिरोर,तहसील क्षेत्र के नगला मंगली थाना घिरोर निवासी अरवेश यादव उर्फ मौला पुत्र स्वामी सिंह व उसके भाई संजीव व प्रवेश कुमार पुत्रगण स्वामी सिंह ने गांव के ही दलितों की भूमि पर कब्जा कर लिया है।जिस पर उन्होंने मंदिर के नाम पर इंटर कॉलेज स्थापित कर लिया है।पीड़ित दलित तहसील के चक्कर लगा-लगाकर परेशान है।पीड़ित दलित परिवार सहित शनिवार को तहसील समाधान दिवस पर आए और जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में अपनी जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए।मीडिया को उसने अपनी आपबीती सुनाई और बताया कि पहले भी वह समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र दे चुके है लेकिन दबंगों पर कोई कार्यवाही नही हुई और न उनकी जमीन उन्हें मिली।
भागवत कथा मैं कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने लिया भाग
नगला मंगली निवासी किरन पत्नी प्रकाश वाल्मीकि तथा छोटे व लाखन पुत्र मुंशी वाल्मीकि ने शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि उनके ही गांव के दबंग अरवेश यादव,संजीव व प्रवेश कुमार पुत्रगण स्वामी सिंह उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है और मंदिर के नाम पर स्कूल बनाकर कब्जा कर लिया है।वह कई बार जमीन खाली करने को लेकर दबंग से प्रार्थना कर चुके है लेकिन दबंग उनकी जमीन खाली नही कर रहा है।उन्होंने पहले भी तहसील दिवस पर भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नही हुई है।आरोपी काफी दबंग किस्म का है इसलिए उन्हें गांव छोड़ना पड़ा सकता है।दबंग उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।राजनैतिक रसूख रखने वाले दबंगों पर एसडीएम कोई कार्यवाही नही कर रहे है।पीड़ितों ने जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित दलितों का कहना है कि दबंग को सपा का सरक्षंण प्राप्त रहा है और अब एक कैबिनेट मंत्री के चक्कर लगाकर अधिकारियों पर दबाब बनाकर हम सभी को प्रताणित कर रहा है।
दूसरी तरफ पप्पू पुत्र भवर सिंह निवासी पूनू का आरोप है कि गाटा संख्या 290 पर विजयपाल व अमीर सिंह पुत्र मिजाजीलाल निवासी पूनू ने सरकारी खलिहान की जमीन पर कब्जा कर रखा है।तहसीलदार पुत्र पहुँचीलाल निवासी पूनू का ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि गाटा संख्या 117 में उसकी जमीन है जिस पर विजयपाल पुत्र मिजाजीलाल निवासी पूनू ने कब्जा कर रखा है जब भी जमीन खाली करने की वह कहता है तो दबंग उसे जान से मारने की धमकी देता है।कई बार वह प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन अभीतक उसकी जमीन उसे नही मिली है।