दबंग घूम रहे छुट्टा पीड़ित की जान को खतरा पुलिस ने नहीं कर रही कोई कार्रवाई थोड़ी सी जगह को लेकर बोला था हमला

घिरोर मैनपुरी,पूरा मामला जिला मैनपुरी के थाना ओंछा क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर का है ग्राम विक्रमपुर निवासी ओमपाल शाक्य पुत्र, कन्हैयालाल शाक्य के दरवाजे के वहार अपनी पेत्रिक जमीन पर सरकार द्वारा दिया गया शुलभ सौचालय, बना हुआ है जिस पर ग्राम विक्रमपुर निवासी बृजनंदन,अभिनंदन, शिवदत्त , पुत्रगण जसवंत सिंह यादव आदि लोग 31, अक्टूबर23 को दबंगई के वल पर अपना गेट लगा कर अवैध रूप से कब्जा करने लगे वादी ने जब मना किया तो मां बहन की गालियां देते हुए पीड़ित के ऊपर कुल्हाड़ी व डड्डो से हमला बोल दिया था जिससे पीड़ित धरती पर गिर गया था पीड़ित के घर बाले जब बचाने आए तब,दबंगों ने उनपर भी हमला बोल दिया हमारी अनुज बधू मीरा देवी के सरपर कुल्हाड़ी से बार कर दिया जो हमारी अनुज बधू ने अपने हाथ पर लेलिया जिससे उसका हाथ कट गया इस हमले में हमारे लड़के व हमारे पिता जी व हमारी पत्नी के भी चोटें आई थीं दबंग लोग जानसे मारने की धमकी देकर भाग गए थे हम लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग कर थाना ओंछा में पुलिस को लिखित रूप से सूचना दी थी थाना ओंछा पुलिस ने हमारा मेडिकल कराया था 31, अक्टूबर23 को हमारी रिपोर्ट दर्ज हो गई थी मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है मुल्जिम लोग दबंग किस्म के है कभी भी दुवारा हमला बोल सकते हैं अतः पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से गुहार लगाई है कि दबंगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिससे कोई अनहोंनी घटना घटित होने न पाए